अमिट रेखा- महताब आलम
समउर बाजार- कुशीनगर
विकास खण्ड तमकुही के परसौनी खुर्द गांव में बना सार्बजनिक शौचालय का दरवाजा व उपयोग के लिये लगे टोटी को कुछ अराजक तत्वो द्वारा तोड़ दिया गया है।
सार्बजनिक शौचालय पर तैनात सफाई कर्मचारी लक्ष्मीना देवी ने बताया कि शनिवार भोर में जब शौचालय का मेन गेट खोलकर अंदर गई तो देखी कि अंदर के एक दरवाजे को किसी ने जानबूझकर तोड़ दिया है।उपयोग के लिए लगाये गए पानी की टोटी को भी तोड़कर निकाल दिया गया है।पीड़ित सफाई कर्मचारी ने उच्चधिकारियों सहित पुलिस को मौखिक सूचना देते हुवे कार्यवाही की मांग की है।