November 21, 2024

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जिला कारागार, गोरखपुर का औचक निरीक्षण

Spread the love

 

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जिला कारागार, गोरखपुर का औचक निरीक्षण

 

अमिट रेखा/ मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल गोरखपुर

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वन के क्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर तेज प्रताप तिवारी के कुशल निर्देशन में दिनांक 21.08.2024 को जिला कारागार, गोरखपुर का औचक निरीक्षण विकास सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर विकास सिंह के साथ ही साथ वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, उपस्थित रहें। अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव द्वारा पाकशाला, पाठशाला, नव निर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ जिला कारागार, गोरखपुर में निरूद्ध पुरूष एवं महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी है एवं वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह बीमार सभी बंदियों को विशेष रूप से ध्यान रखें एवं नियमित रूप से बैरक की साफ-सफाई करवाते रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के द्वारा कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों की रिहाई हेतु चलाये जा रहे अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के अन्तर्गत जिन बंदी के पास अधिवक्ता नही है या ऐसे बंदी जो जमानतदार के अभाव में अभी तक जेल में निरूद्ध है, का प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करावे जिससे उक्त बंदी के मुकदमें में अधिवक्ता नियुक्त हो सकें

167920cookie-checkअपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जिला कारागार, गोरखपुर का औचक निरीक्षण