July 27, 2024

अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर दोस्त से मांगें 20 हजार रुपए*

Spread the love

मंडल प्रभारी अजय कुमार सिंह

अमिट रेखा अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर में बेकाबू साइबर अपराध, जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर साइबर सेल को चुनौती

अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा की फेसबुक आईडी हैकर ने हैक कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब हैकर ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के दोस्त कुंदन सिद्धार्थ से मैसेंजर पर 20 हजार रुपए की मदद मांग ली। वास्तव में हैकर को यह आभास नहीं था कि वह जिसकी आईडी को हैक कर रहा है वह कोई आईएएस अधिकारी है।
राकेश के नाम से बनी फेसबुक आईडी को हैक करने के बाद हैकर ने कुंदन सिद्धार्थ से मैसेंजर पर 20 हजार रुपए की सहायता मांगी और अगली सुबह उसे वापस करने का वादा किया। कुंदन ने उससे उसका मोबाइल नंबर और नाम पूछा जिसमें उसने अपना नाम राजकुमार बताया। इसकी जानकारी जब कुंदन ने जिलाधिकारी को दी तो उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल फेसबुक द्वारा हैक की गई आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी को हैक किया जाना चर्चा का विषय बन गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने खुद ही फेसबुक पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि फेसबुक ने अपना काम कर दिया है और अब आगे का काम पुलिस कर रही है।

9170cookie-checkअम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर दोस्त से मांगें 20 हजार रुपए*