September 16, 2024

अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे पशुओं सहित छः घर जलकर राख

Spread the love

अमिट रेखा
राज बरनवाल

जटहा कुशीनगर।

कुशीनगर जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिरगोड़ा(सेमरबारी) में रात्रि के मध्य में अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे छः रिहायशी झोपड़ियां व कीमती सामान सहित लियाकत अली की एक गाय और बकरी जलकर खाक हो गई तथा एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों को जानकारी होते ही मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश करने लगे। काफी प्रयास के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। अगल बगल के मकानों को भी क्षति पहुंची है। इस आगजली में कीमती सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ितों के मदद के लिए अनेको लोगो ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है।बताते चलें कि बेवा दानी पत्नी मोतीचंद का कोई समान नहीं बच पाया व रियासत , गयासुद्दीन, खुशबू,व इंदल इन लोगों का भी लकड़ी रखे मड़ई जलकर हुई राख मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान श्री उदयभान मद्धेशिया ने पशुचिकित्साधिकारी विशुनपुरा को बुलाकर pm करवाये व हल्का लिखपाल को भी बुलाकर जाँच करवाये।जिससे सरकारी लाभ मिल सके। मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी आदमी का सामान नहीं बच पाया जिससे बेवा दानी देवी को रहने का कोई व्यवस्था नहीं है नाही खाने को दानी ने अपने साथ सोई बच्ची को जलने से बचाने में सफल रही।