अग्निपिडितो को कि गयी मदद
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव में आग लगने से 40 झोपड़िया जल गई थी। इसमें एक परिवार में आगामी दो मई को एक शादी भी होने वाली थी। इसकी जानकारी होने के बाद टीम शूरवीर की अध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय के निर्देश पर सदस्यों ने शुक्रवार को गांव में पहुंचकर अग्निपीड़ितो ने बाल्टी, अनाज समेत अन्य खाद्य सामग्री वितरित किए। गांव में महेश की लड़की बिंदु की आने वाले 2 मई को शादी है। आगलगी में उनका सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। शूरवीर टीम के सदस्यों ने लडकी बिंदु और उसके परिवार को आर्थिक मदद समेत बेटी की विदाई में आने वाले अन्य जरूरत की सामग्री दिए। पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिए की अगर कोई भी जरूरत पड़ेगी तो वे लोग मदद करेंगे।
इस दौरान नवीन पांडेय, खुर्शेद आलम,धन्नू गुप्ता, श्वेता सिंह, मनीष मद्धेशिया, सत्यम मिश्रा, रोजगार सेवक महातम चौधरी, विशुन प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र