July 26, 2024

आरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दीक्षीत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र

Spread the love

अमिट रेखा -दिनेश गुप्ता
भटनी- देवरिया

भटनी क्षेत्र के आरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दीक्षित ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है कि इस समपार फाटक पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण होना अतिआवश्यक है।और इसको लेकर उन्होंने आगे लिखा है कि भटनी के इस समपार फाटक का सर्वे कराया जाए ताकि ओवर ब्रिज बनने में आसानी हो सके।उन्होंने लिखा है कि अगर पूर्व में सर्वे हो चुका है तो कोई बात नहीं वैसे भटनी रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां से ट्रेन बिहार को व वाराणसी,दिल्ली आदि को जाती है और ट्रेनों की अधिकता के कारण यह समपार ढाला ज़्यादातर बन्द ही रहता है जिससे इनसे गुजरने वाले एम्बुलेंस,मरीज़ की गाड़ियां,स्कूली बच्चे,गर्भवती महिलाएं आदि दोनों तरफ लगने वाले जाम में फंस जाते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता सुमंत दीक्षित ने सरदार नगर के 149 नम्बर समपार फाटक पर ओवर ब्रिज बनते देख पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से कुछ बिंदुओं पर सूचना चाही थी।और फिर महाप्रबंधक गोरखपुर ने सम्बंधित अधिकारी को सूचना देने के लिये निर्देश दिए।और सूचना के माध्यम से पता चला कि फाटक संख्या 149 सरदार नगर ट्रैफिक विभाग से सम्बंधित ह और यातायात सर्वे के आंकड़े भी दिये जो 1 जनवरी 19 से 7 नवम्बर 19 तक के थे।

5500cookie-checkआरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दीक्षीत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र