September 12, 2024

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक महिला उसकी बेटी समेत तीन लोग जख्मी

Spread the love

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया है इस मामले में घायल महिला ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव निवासी देवनंदन शाह की पत्नी ग्वालति देवी अपने घर के आंगन में नहा रही थी। इस दौरान उनके पति से गांव के ही हरे राम शाह का विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडे तथा रोड से हमला कर दूसरे पक्ष ने देवनंदन साह उनकी पत्नी गवालती देवी तथा उनकी बेटी निकिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट लाया गया ।जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते तीनो को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। इस मामले में ग्वालती देवी ने गांव के ही हरेराम साह, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार शाह और रिंकू देवी को आरोपी बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है ।थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी का कहना था कि ग्वालती देवी से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।