आने वाले 27 तारीख को ग्रामीण जन स्वास्थ एक सभा देवरिया में आयोजित होगी।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज । ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समितिके तत्वाधान में आने वाले 27 जनवरी को देवरिया के एक शिक्षक संस्कार में एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें संगठन के सभी सदस्यों उपस्थिति में संगठन की नीतियों पर भी चर्चा की जाएगी पर भी करवाई किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष बाके लाल बौद्ध के अनुसार 27 जनवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल जन सभा जगत नारायण ब्रहमदेव तिवारी इंटर कॉलेज पकड़ी बीरभद्र (देवरिया)में आयोजित है ।
यह जन सभा जिलाध्यक्ष देवरिया राकेश कुमार यादव व मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजन किया गया है। इस जनसभा के मुख्य अतिथि डॉक्टर कपिल देव प्रजापति व प्रमुख सचिव वेदप्रकाश यादव होसकेगा। उन्होंने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगा ऐसे पावन अवसर पर तस्वीर कार्यकर्ता समय से पहुंचकर संगठन की मजबूती बनावे आने वाले समय में मांग को लेकर लड़ाई लड़ा जा सके संगठनों उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं उनके ऊपर सारी जिम्मेदारियां लगती है अगर आप जनसभा में भारी मात्रा में पहुंचे एक लंबी हुजूर दिखाएंगे तो राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद होगा और हमें द्वारा मांगे निर्माण भी पूरा हो सकेगा
जिलाध्यक्ष बांकेलाल बौद्ध महराजगंज ने जनपद के जन स्वास्थ्य रक्षको तथा स्वच्छिक कार्यकर्ताओ से अपील किया है कि वे अपने आप असख्य की तादात में में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनावे व अपना खोया हुआ सम्मान पाए
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई