October 5, 2024

आजादी के 75v वर्षगांठ पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ के दीप प्रज्वलित में महिलाओं ने भी ली बढ़ चढ़कर भाग

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के द्वारा देश की स्‍वतंत्रता के 75वी वर्षगाँठ पर 75 कार्यक्रम का शुभारम्भ छितौनी बगहा रेल पुल के समीप कुम्भ स्थल पर 7500 दीप जलाकर किया गया। सामाजिक कुम्भ के कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों व महिलाएँ दोपहर से ही एकत्रित होकर दीपों से आजादी का अमृत महोत्सव, भारत माता की जय तथा शहीदों को नमन लिखकर सजाया। शाम होते ही नारायणी का किनारा जगमगा उठा। भारत माता की जय व वन्देमातरम् के जयकारे से गूंज उठा।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खड्डा ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे ने कहा कि देश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वीरता, साहस, पराक्रम व बलिदान को सदा याद रखेगा व उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए ।
मा नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पांडे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से देश में आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होगा तथा उभरते शक्ति के लिए नई उर्जा का संचार करेगा।अध्यक्षता संरक्षक रामनयनदास ने किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राव, सुनील दुवे,विजय तुलस्यान, ग्राम प्रधान रामभजु चौहान, महेन्द्र पाण्डेय, पिंटू सिंह,वृजेश पान्डेय,अनिल मिश्रा, सब्लू दुबे,दीपू सरावगी,योगेश शर्मा, रोशनलाल भारती, राकेश साहनी,सुरेन्द्र साहनी,मंजूर अंसारी, अंकित तिवारी, देवेन्द्र मल्ल, दिनेश गुप्ता , अशोक निषाद, ओमप्रकाश कुमार,अजय तिवारी,अजय मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप मल, फूला देवी,मीना जानकी, तेतरी , कमलावती, ज्ञानवती देवी आदि लोग उपस्थित थे

79250cookie-checkआजादी के 75v वर्षगांठ पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ के दीप प्रज्वलित में महिलाओं ने भी ली बढ़ चढ़कर भाग