आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में कोविड19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
उक्त मौके पर ही जनपद महराजगंज के डीएम एवँ सीएमओ भी मौजूद रहे
उनके सामने ही सीएचसी फरेन्दा के डॉ सी बी पाण्डेय को कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
डॉ सी बी पाण्डेय एवं केसव शुक्ला से महराजगंज के डीएम एवँ सीएमओ ने वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद हाल चाल जाना इस मौके पर अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह भी मौजूद रहे
डॉ सी बी पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीन लगने में कोई भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है,वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है।इस इस मौके पर सीएससी बनकटी के कर्मचारी मौजूद रहे
321600cookie-checkआज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा बनकटी में कोविड19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई