अमिट रेखा तहसील प्रभारी दिनेश गुप्ता
देवरिया/रुद्रपुर। खेत में होरहा भुन रहे बच्चों की लापरवाही से खेत में आग लग गई। दो गांव के सरेह के बीच लगी आग की लपटें देख किसानों में हड़कंप मच गया। करीब बीस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना पिड़हनी गांव में मंगलवार को हुई।पिड़हनी और कैथवलिया गांव के बीच खेत के किनारे कुछ बच्चे होरहा भून रहे थे। हवा के झोंके से चिंगारी उड़कर खेत में चली गई। खेत में पक कर तैयार गेंहू की फसल धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटों को देख दोनों गांव के किसान आग बुझाने को दौड़ पड़े। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से पिड़हनी गांव के रामबेलाश, रूदल, सर्वाजीत, रामनुज, रामअशीष, रामाज्ञा, हरिवंश, रमेश, कैलाशी, भृगुनाथ, बैजनाथ, प्रभावती देवी, अर्जुन, जयदेव, इंद्रावती की फसल जल कर नष्ट हो गई। तहसीलदार वंशराज राम ने घटना से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों की हर प्रकार से प्रशासनिक मदद की जाएगीAttachments area
आग से बीस बीघा गेहूं की फसल राख

557900cookie-checkआग से बीस बीघा गेहूं की फसल राख
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार