AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

वेगवती धारा के कटान में दो मूर्तियां अद्भुत पाई गई

Spread the love

 

तमकुही राज तहसील के सेवरही ब्लॉक का गांव पिपराघाट तवकल टोला के पास नारायणी नदी में वेगवती धारा के कटान में दो मूर्तियां अद्भुत पाई गई

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज/कुशीनग
मिली जानकारी अनुसार शनिवार के दिन नारायणी नदी के कटाव में पिपराघाट तवकल टोला थाना तरया सुजान क्षेत्र स्थित दो अद्भुत मूर्तियां पाई गई हैं नदी की धारा में बह रही इन मूर्तियों को ग्रामीणों ने देखा जो बहते हुए किनारे से जा रही थी भारी प्रयास करने के बाद जाल लगाकर दोनों मूर्तियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला तथा गांव के पीपल के वृक्ष के नीचे ला करके रखा ।मूर्ति निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई देखते-देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई इस अद्भभुत मूर्ति को पाकर ग्रामीणों में काफी हर्ष है ग्रामीणों ने जल एवं खनिज विभाग ,वन विभाग, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए पिपराघाट में साईं मंदिर बनवाने की अपील की है ।
यह अद्भभुत नजारा नारायणी नदी में शोध का विषय है कि यह दुर्लभ मूर्तियां नदी के धारा में विलीन किसी मंदिर की अवशेष है जो पिपरा घाट के भाग्य नसीब हुआ है इस मूर्ति की चर्चा चारों तरफ है इस मूर्ति को पाकर ग्रामीण अपने को धन्य मान रहे हैं। तथा पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं।