लगातार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित ,बिजली गुल
तमकुही राज तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद अंधेरे में रहने के लिए उपभोक्ता मजबूर
जल निकासी के लिए नगर पंचायत के तरफ से की गई केवल खानापूर्ति जलजमाव विद्यमान
अमिटरेखा/कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज/-कुशीनगर/भरत लाल ओझा
लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है शुक्रवार दिन से हो रही लगातार बारिश दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही रात्रि में वर्षा का पानी घनघोर रूप ले लिया लगातार बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र तमकुही राज में ग्राम सभा कोईन्दी गोसाई पट्टी में जलजमाव का रूप धारण किया यहां पर पानी निकालने के लिए दो पक्षों में भारी विवाद भी हुआ तमकुही राज के खानसामा टोला में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया सैयद पीर के दरगाह पर पूरा पानी लबालब भर गया उसी के बगल में उप जिलाधिकारी तमकुही राज का आवास तथा उप विद्युत उपकेंद्र तमकुही मे भी पानी लबालब भरा हुआ है वही कप्तानगंज पावर हाउस के पूरा पानी चला गया जिसकी वजह से लोगों को 2 दिन से लाइन नहीं मिल पा रहा है.पानी निकालने की कोई व्यवस्था नगर पंचायत की तरफ से नहीं की गई शनिवार की सुबह नगर अधिशासी अधिकारी लाव लश्कर के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे तथा अनावश्यक जहां से पानी निकल रहा था वहीं सफाई करने में जुट गए जिस जगह पर पानी डंप है वहां नाली खुदवाने का कोई विकल्प नहीं बना पानी का बहाव भटलिया गांव से निकलने वाली दुदही ड्रेन है जिसका पानी बनवरिया ग्राम सभा होते हुए माधोपुर विकासखंड तमकुही में प्रवेश करते मंझरिया ट्रेन में मिलती है तमकुही खानसामा टोला तथा एनएच 28 का पानी हरिहरपुर गांव के रास्ते होकर गाजीपुर होते हुए टाटा मोटर कंपनी के पीछे से गुजर रही है जिसके आगे ट्रेन की जमीन को कब्जा करके एक व्यक्ति द्वारा इस स्कूल बनवा लिया गया है जिससे पानी का बहाव वहां रुक गया है पूरा का पूरा पानी गाजीपुर हरिहरपुर के शरेह में जमा हुआ है जिससे यहां के किसानों का धान की फसल बर्बाद हो चुकी है पका हुआ धान था सब पानी में डूब गया है किसान की छाती पर प्रकृति की मार के समाधान के लिए प्रशासन स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है जिससे किसान हाय मार कर रह गया है नगर की व्यवस्था जिर्ण-तिर्ण हो गई है समय से पहले ध्यान नहीं देने के कारण 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश में नगर की पोल खोल कर रख दी है विद्युत उपकेंद्र में जलभराव समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को कितने दिन अंधेरों में रहना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी किस के सर पर जाएगी अभी तक कोई प्रशासनिक कदम नहीं उठाया जा सका है। विद्यालयों में भी तमकुही राज हरिहरपुर में स्थित बीआरसी भवन उच्च माध्यमिक स्कूल मे पूरी तरह जलभराव है 2 अक्टूबर को शासन की ड़र से विद्यालय व बीआरसी भवन पर पानी मे अनुगोचर ने झंडा लगाकर प्रिय बापू का जन्मदिन मनाया जिम्मेदारों की उपस्थिति नगण्य थी ,घनघोर बारिश के कारण सारे कार्यक्रम धरे के धरे रह गए। पानी इतना ज्यादा वर्षा है कि सड़कों के ऊपर से पानी नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण सड़को पर बह रही है।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली