अमिट रेखा /साकिर/कुशीनगर
कुशीनगर – क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया गया था. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक यात्री क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. हिरासत में लिए गए सभी लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है. इन हाई प्रोफाइल लोगों की गर्दन तक हाथ ले जाने की हिम्मत जिस नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिखायी है उसका नेतृत्व अभी वरिष्ठ आईपीएस अफसर एसएन प्रधान कर रहे हैं.
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि हम पूरे मामले की निष्पक्ष छानबीन करेंगे. यदि इसमें किसी की सिलेब्रिटी या अमीर लोगों से संबंध सामने आते हैं तो भी हमारी कार्रवाई पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम कानून के मुताबिक काम करेंगे. इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है.
झारखंड के तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में होती थी गिनती
एसएन प्रधान को जनवरी 2019 में केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ का डीजी बनाया था. इसके पहले वे झारखंड में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. एसएन प्रधान झारखंड पुलिस में एडीजी के पद पर तैनात थे. वे सीआईडी, अभियान और स्पेशल ब्रांच में भी अपना योगदान दे चुके हैं.
झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान की गिनती झारखंड के तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में होती है. केंद्र सरकार ने 1985-88 बैच के 28 आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में इंपैनल किया है.
इसमें झारखंड कैडर के एकमात्र आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान शामिल थे.
सत्य नारायण प्रधान झारखंड पुलिस में एडीजी अभियान, सीआईडी एडीजी समेत कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. एनडीआरएफ में रहते हुए कुछ वर्ष पूर्व आई कई राष्ट्रीय आपदाओं में उनके बेहतर कामकाज की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर रही है.
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न