योगीराज में कुशीनगर जनपद में किसानों के नाम पर करोड़ों का घोटाला
हाय रे योगी की सरकार भाई जान के माफिया हो रहे हैं मालामाल
अमिट रेखा/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के योगीराज में भाई जान के माफियाओं के द्वारा सरकार की लाख कोशिश के बावजूद माफियाओं का खेल जारी,माफिया अपने आकाओं के पास जुगत में गोटी बिठा रहे हैं . माफियाओं द्वारा क्रय केंद्रों में फर्जीवाड़े पर सरकारी हंटर का अशर दिखने का नाम नहीं ले रही है
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद इन दिनों भाई जान के माफियाओं के चंगुल में है यह माफिया विगत कई वर्षों से धान से लेकर गेहूं की खरीद तक का बड़े पैमाने पर खेल निरंतर जारी रखे है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब किसानों का राशन कार्ड से नाम कटना प्रारंभ हो गया और गरीब किसानों को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील कसया द्वारा नोटिस भी आ जानासुरु हो गया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुवा है कसया प्रेमवलिया का एक गरीब किसान कलावती देवी उनका बेटा मतेंदर कुमार जो भूमिहीन किसान है अपने परिवार का भरण पोषण छप्पर की पराली डालकर चाय की दुकान चला कर के करते हैं। उन्हे नोटिस मिला नोटिस से पूरा परिवार भौचक्का रह गया तथा शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर इन माफियाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। ताकि भविष्य में किसी ऐसे गरीब का शोषण न किया जाए, इस प्रकार के जनपद में हजारों मामला प्रकाश में आया है, यह मामला यहीं तक सीमित नहीं है। कुशीनगर जनपद के किसानों का गल्ला यह माफिया नहीं खरीदते हैं और अन्य जनपदों अन्य प्रदेशों से सस्ता गला औने पौने दामों खरीदकर खानापूर्ति करते हैं। एक नाम से कई कम्पनियो के कई सेन्टर चलवाते है। और सर्कार एवं किसानो का शोषण करते है। घटतौली से लेकर चोरमदारी से करोडो का घोटाला करते है। और स्थानीय किसानों के इन्तेखाप तहसील से निकालकर और राशन कार्ड के माध्यम से आधार कार्ड निकाल कर उनके नाम से खरीदी दिखाते हैं। और सरकारी पैसों का बंदरबांट करते हैं। सरकार को इनके प्रॉपर्टी की जाँच भी करनी चाहिए। जिसमें सरकारी मशीनरी या हाथ बता रही है, सरकार कोई भी हो इन माफियाओं का अपना सिक्का उन्हेी सरकार में चलता है चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी कोई हो काम किया तो ठीक है वरना उनका ट्रांसफर करा देते हैं यह गलती सरकार की हो या किसान की जुझना तो किसान को ही है सही मायने में तो यह गला माफिया कर्मचारियों से लेकर के अधिकारी को एक ही खेमा में सबको बांध के रखते हैं पैसा फेंको तमाशा देखो पैसा नहीं तो जबरदस्ती करा कर देखो,
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र