अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल बीमा हेतु अधिक से अधिक किसान बीमा का लाभ व जानकारी प्राप्त हेतु प्रचार बाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रियान्वन सम्बन्धी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड(ए0आई0सी0 ) को निश्चित/ अधिकृत किया गया है । योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओ सूखा,सूखे की अवधि,बाढ ओला,भूस्खलन,तूफान,चक्रवात,जलभराव,आकाशीय बिजली एंव आग पानी से फसल को होने वाली नुकसान तथा कम पैदावार की बीमा तहत क्षतिपूर्ति देय होता है । कृषि प्रचालन ऋण के0सी0सी0 की स्वीकृति सीमा को सम्बन्धित संस्था द्वारा नियमानुसार अच्छादित किया जायेगा ।
किसान अपनी फसल की बीमा हेतु अधिक जानकारी हेतु उप सम्भागीय कृषि प्रसार तथा कृषि विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन