November 22, 2024

हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित होने के कारण तमकुही राज में टीवी पंखे फ्रीज जले

Spread the love

विद्युत उपकेंद्र तमकुही राज में तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों के रात्रि में केंद्र पर नहीं रहने के कारण हुआ यह हादसा

अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज —कुशीनगर
तमकुही राज का यह दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बावजूद विद्युत उपकेंद्र तमकुही राज मैं रात में कोई अधिकारी एवं कर्मचारी रहने का जहमत नहीं उठाता है रात्रि में उप केंद्र को एक चपरासी के हवाले करके सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने रात्रि विश्राम गृह में चले जाते हैं कल रात में बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 3:00 बजे भोर मे तेज बारिश होने लगी उसी दौरान तमकुही राज विद्युत उपकेंद्र से ग्राम हरिहरपुर को सप्लाई हो रही विद्युत के जर्जर तारों में हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित होने लगी देखते ही देखते तमाम लोगों के पंखा फ्रीज टीवी जल गया विद्युत बोर्ड में भी हाई वोल्टेज विद्युत उतरने के कारण कई जगह स्विच दाबने पर फाल्ट की आवाज हो रही थी लोग खतरे से किसी तरह बजे यह विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का प्रतीक है ग्राम सभा हरिहरपुर के पूर्व बीडीसी सदस्य अमलेश पासवान का कहना है कि विद्युत जर्जर तारों के द्वारा गांव में सप्लाई हो रही है हमारे घर के अंदर विद्युत हाई वोल्टेज के आने से पंखा बोर्ड फ्रीज इत्यादि सब जल गए हैं रात्रि में उपकेंद्र पर किसी अधिकारी या जिम्मेदार कर्मचारी की निवास नहीं होने के कारण एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री जी का निर्देश की विद्युत उपकेंद्र पर जे,ई, एवं अधिशासी अभियंता रात्रि निवास करेंगे लो वोल्टेज हाई वोल्टेज इत्यादि की निगरानी करेंगे परंतु इस उपकेन्द्र पर किसी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं रहने के कारण घर-घर बारिश में हाई वोल्टेज विद्युत का प्रभाव गांव के उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में फैल कर भारी नुकसान किया है किसी तरह लोगों की जान जोखिम से बच गई इस समस्या पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश का अनुपालन विद्युत उपकेंद्र तमकुही राज की अधिकारियों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है जिसका परिणाम है कि बिजली व्यवस्था यहां जर्जर स्थितियों में है जर्जर तारों के माध्यम से विद्युत की सप्लाई हो रही है सम उर सड़क पर विद्युत पोल आड़े तिरछे बरसात में खड़े हैं जो कभी भी गिर सकते हैं रामनाथ गुप्ता के दुकान के सामने विद्युत तार नीचे आ गया है जिससे कभी भी बड़ी गाड़ियां स्पर्श होने पर हादसे का शिकार हो सकती हैं मुसर टोली हरिहरपुर मैं विद्युत पोल टूटकर के गिर गए हैं मुसहर आबादी में विद्युत आपूर्ति बंद है विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में भ्रमण ना कर सके अपने आवास पर विश्राम करते चले आ रहे हैं इलेक्ट्रिक खोज खबर कोई लेने वाला नहीं है। ऊपर वाले के भरोसे ही विद्युत उपभोक्ता बिजली की समस्या को झेल रहे है।