January 15, 2025

ग्राम सभा ठाड़ी भार में मनरेगा पार्क का भूमि पूजन किया गया

Spread the love

अमिट रेखा -हरेंद्र पाल
गुरवलिया बाजार-कुशीनगर जनपद के दू दही विकासखंड के ग्राम सभा ठाड़ी भार के टोला इंदर पट्टी में मनरेगा पार्क का पूजन किया गया बताते चलें कि इस पार्क में फौबारा, झूला, व्यामशाला, बैट मिंटल, कोर्ट, शौचालय, पाथवे, वृक्षारोपण, इत्यादि सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने कहा कि ग्राम सभा का विकास कराना ही हमारा प्राथमिकता है ग्राम सभा के सम्मानित जनता ने जिस उम्मीद से हमको अपना प्रतिनिधि चुनी है मैं उम्मीद से ज्यादा ग्राम सभा का विकास कराने का कार्य निष्ठा पूर्वक कर रहा हूं आगे भी ग्राम सभा के लिए निरंतर विकास कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे इस अवसर पर जेई सत्येंद्र यादव, सचिव जन्मेजय गुप्ता, भाजपा नेता लाल पहाड़ी कुशवाहा, दुर्गा कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, सुरेश यादव, ताजुद्दीन, रिजवान, नागेंद्र यादव, पवन इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।