January 15, 2025

तमकुही राज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न

Spread the love

कुल 63 फरियादियों ने फरियाद किया मौके पर राजस्व विभाग के 6 मामलों का निस्तारण उप जिलाधिकारी तमकुही राज ने किया

अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज ——-कुशीनगर

शनिवार के दिन तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप जिलाधिकारी तमकुही राज ए आर फारुकी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया दिवस पर बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर दूरदराज के गांवों से पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर समाधान की मांग की इस दौरान कुल 63 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व के 21 पुलिस के 14 विकास के 12 शिक्षा विभाग के १समाज कल्याण के 3 तथा अन्य विभाग से संबंधित 12 मामले आए जिसमें समाधान दिवस अधिकारी ने मौके पर राजस्व विभाग के 6 मामलों का निस्तारण कर दिया शेष मामले निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया इस अवसर इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुही राज ए,आर, फारुकी पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज फूलचंद कनौजिया तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता सहायक विकास अधिकारी तमकुही शिव शंकर पांडे तरया सुजान थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी तमकुही राज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह उप निरीक्षक सेवरही शमशेर यादव उप निरीक्षक बरवा पट्टी अर्जुन तिवारी पूर्ति निरीक्षक सेव रही बैजनाथ सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा सिंह प्रभारी सीडी पी ओ शांति पांडे वन दरोगा भगवान दास आदि प्रमुख अधिकारी तथा तमकुही तहसील के राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारी एवं लेखपाल गण तहसील समाधान दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।