January 15, 2025

युवा शक्ति संगठन दुदही द्वारा बड़हरा बुजुर्ग के अम्बेडकर नगर और टैक्सी स्टैंड पर लगाया जन सुनवाई चौपाल

Spread the love

अमि ट  रेखा-हरेंद्र पाल*
*गुरवलिया बाजार* – कुशीनगर जनपद के दुदही विकासखंड के युवा शक्ति संगठन द्वारा नगर पंचायत दुदही के बड़हरा बुजुर्ग के अंबेडकर नगर और टैक्सी स्टैंड पर जनसुनवाई चौपाल

लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें नगर के अधिशासी अधिकारी श्री अवैद्यनाथ सिंह मौजूद रहे। स्ट्रीट लाइट, जलनिकास, पेयजलापूर्ति, शौचालय, आवास और सड़क निर्माण की जरूरतों को मौके पर मौजूद ईओ ने देखा और समुचित योजना बना कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर बड़हरा बुजुर्ग के प्रधानपति इंजीनियर भोला भारती ने समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर युवा शक्ति संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, संगठन के अध्यक्ष सुनील यशराज, राजू रौनियार, पंकज गुप्ता, ओमप्रकाश भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे