हे0 का0 दिनेश चौरसिया ( पहलवान) .हे0का0 विजय सिंह कि क्षेत्र मे हो रही है तारीफ
मोटरसाइकिल चोरी के तीन घंटे बाद बरामद
जे पी कुशवाहा
सलेमगढ़/ कुशीनगर -कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार स्थित अयोध्या पटेल के घर शुक्रवार की रात मे आयी बारात से अज्ञात चोरो ने नेवता करने आये मंटू पटेल की हीरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या यू पी 57 वाई 8036 को चोरो ने चुरा लिया।जिसकी सुचना थाने को दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सलेमगढ़ बाजार स्थित अयोध्या पटेल के घर ११/१२/दिसम्बर शुक्रवार की रात मंटू पटेल की हीरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या यू पी 57 वाई 8036 को चोरो ने चुरा लिया।वही बहादुरपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही विजय सिंह, पहलवान दिनेश चौरसिया की बाजार में गश्त पर थे।जो घटना के बाद मोटरसाइकिल खोज मे लगे रहे कि घटना स्थल से आधा किमी दूर राजू पटेल के बालू गिट्टी दुकान के पिछे खड़ी मिली। बहादूर पुर चौकी पर कार्यरत दिवान हे0 का0 दिनेश चौरसिया ( पहलवान) .हे0का0 विजय सिंह अपनी तत्परता दिखते हुवे तीन घंटे में ही मोटरसाईकिल बरामद कर बहादुरी का परिचय दिए ।जिसे उक्त सिपाहियों ने लाकर वाहन स्वामी को सौप दिया।चौकीप्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस की सर्तकता से मोटरसाइकिल चोर छोड़ भाग निकले।चहुओर बहदुरी की चर्चा हो रही है
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…