*
अमिट रेखा मुनीर आलम
*बृजमनगंज महराजगंज * जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज स्थित रामलीला मैदान में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला इकाई महाराजगंज जिला अध्यक्ष पौहारी शरण के तत्वाधान में प्रदेश सरकार से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सरकार से अपनी मांग को लेकर दिनांक 5 अप्रैल 2021 को सभी कोटेदार अपनी दुकानें बंद रख सांकेतिक हड़ताल करेंगे।बैठक के माध्यम से कोटेदार संघ के प्रदेश सचिव राजेंद्र सोनी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से वर्ष 2001 से 2015 डोर स्टेप डिलीवरी का भाड़ा तथा एमडीएम भाड़ा भुगतान तथा माह जून 2020 में विक्रेताओं द्वारा मनरेगा श्रम विभाग में बांटे गए फ्री खाद्यान्न व जुलाई 2020 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री खाद्यान्न का कमीशन तथा गोदाम पर होम डिलीवरी का खाद्यान्न ना पहुंचने के कारण अपने पैसे से खाद्यान्न ढुलाई भाड़ा पल्लेदारी जो कि शासन के विरुद्ध है इन सभी बिंदुओं पर भुगतान कराने के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित महाराजगंज जिले के जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी डीएसओ सहित सभी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा महाराजगंज के प्रदेश सचिव राजेंद्र सोनी ने कहा है कि मऊ, आजमगढ़ तथा अन्य जिलों में भुगतान हो गया है परंतु महाराजगंज जिले में भुगतान न होने से कोटेदार संघ के लोगों में काफी समस्याएं आ रही हैं उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द कोटेदारों का बकाया राशि भुगतान नहीं किया जाता है तो संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 5 अप्रैल दिन सोमवार को सभी कोटेदार सांकेतिक हड़ताल करते हुए एक दिन अपनी दुकान बंद रखे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष ईश्वर चंद पटेल तिलकधारी प्रसाद अरुण सिंह अब्दुल सलाम, विष्णु जायसवाल, नटवर जी गोयल, गिरीश चंद नरसिंह नारायण शम्स तबरेज, सुधा देवी,अभिषेक शुक्ला, हीरालाल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…