-अमिटरेखा रजनीश पटेल।
भाटपाररानी देवरिया। स्थानीय नगर में स्थित प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर के परिसर में भव्य रुप से पत्रकारों का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ । बतादे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ तहसील इकाई भाटपाररानी में नगर के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ उक्त अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी सरदार दिलावर सिंह जी तथा केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रमोद गुप्ता और बशीर खान तथा आज समाचार पत्र के तहसील प्रभारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुमार प्रसाद गौड़ जिला महासचिव रामभरोसा चौरसिया तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति देवरिया की जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने अपने संबोधन में होली के बारे में पत्रकारों को बताया तथा सभी लोगों को जागरूक रहने के लिए सिद्धि मंत्र भी बताया उक्त अवसर पर तहसील अध्यक्ष हनुमान जायसवाल तहसील प्रभारी चन्दन गुप्ता संजय गुप्ता भारत भूषण श्रीवास्तव रजनीश भारती सुरजन शाह बृजमोहन सिंह पटेल इरफान अंसारी रामाज्ञा प्रजापति श्रवण शर्मा अवधेश कुशवाहा त्रिशूल तिवारी जूली कुमारी पत्रकार आदि लोग उपस्थित थे ।
भव्य रुप से संपन्न हुआ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम
565500cookie-checkभव्य रुप से संपन्न हुआ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा