October 11, 2024

*आदर्श आचार्य संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रधान पद प्रत्याशी से लेकर जिला पंचायत सदस्य पद तक बिना शासनादेश के कर रहे है हाई डीजे बाजा से प्रचार*

Spread the love


अमिट रेखा राजा कुमार तरकुलवा देवरिया।जिला देवरिया के अंतर्गत विकासखंड तरकुलवा पथरदेवा के ब्लॉक के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्यासी से लेकर ग्राम प्रधान पद प्रत्याशियों तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं धज्जियां उड़ाते दिख रहे एक तरफ तो कोरोना काल को देखते हुए योगी सरकार ने जगह जगह एक से एक सबिधाए मुहैया करा रही है तो एक ओर प्रधान पद के प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी आदर्श आचार संगीता का उल्लंघन एवं भजिया उड़ाते दिख रहा है प्रधान पद के प्रत्याशी हो या जिला पंचायत पद के प्रत्याशी हो अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है लेकिन अपना दमखम जोड़ो शुरू से लगाना शुरू कर दिया तथा एक साथ अनेकों गाड़ियों तथा डीजे बाजा के साथ चलते दिखाई दे रहे है जिस कारण यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों पर असर दिखाई दे रहा है जिस कारण हाई स्कूल इंटरमीडिएट के बच्चों का सीधा असर दिख रहा है जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को सिर्फ यह दिखाई दे रहा है कि चुनाव कैसे जीते लेकिन यह क्यों नहीं दिखाई दे रहा है उन लोगों को यूपी बोर्ड की परीक्षा मई महीने में होने वाली है जिस कारण प्रधान पद जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को डीजे के साथ प्रचार कर रहे  हुए एवं आदर्श आचार संगीता का उल्लंघन करते दिखाई दे रहा है इस पर प्रशासन क्यों मौन है आखिर क्या कारण है या प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा है या देखते हुए भी प्रशासन चुप क्यों है?

ReplyForward
56530cookie-check*आदर्श आचार्य संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रधान पद प्रत्याशी से लेकर जिला पंचायत सदस्य पद तक बिना शासनादेश के कर रहे है हाई डीजे बाजा से प्रचार*