*खजनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय मय फोर्स के साथ आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर पैदल मार्च करते हुए वाहनों को चेक किए* अमिट रेखा गोरखपुर। होली और पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर खजनी पुलिस ने कमर कस ली है। जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।खजनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने पुलिस के जवानों के साथ पूरे खजनी कस्बे में पैदल मार्च के दौरान खजनी थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे।उन्होंने कहा कि शराबियों पर खास नजर रखी जाएगी और हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक सहित महिला कांस्ट्रेबल व थाने के सभी पुलिस बल मौजूद रहा।Attachments area
*होली के पर्व को देखते हुए खजनी पुलिस का फ्लैग मार्च* *खजनी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कराया सुरक्षा का एहसास*
546800cookie-check*होली के पर्व को देखते हुए खजनी पुलिस का फ्लैग मार्च* *खजनी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कराया सुरक्षा का एहसास*
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा