Categories: EDITOR A

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लार में लगी आग छात्राएं सुरक्षित सामान जला

Spread the love
FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp

अमिट रेखा मेहरौना लार। आग देख छात्राओं में भय सीढ़ियों से उतरने में एक छात्रा को लगी चोट कपड़े, बिस्तर,  कुछ किताबें, मोबाइल व कुछ कैश जलने की खबर घटना 3-30 बजे कि  है  बात यह है कि जनपद देवरिया ब्लाक लार में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्टाफ रूम में फ्रिज लगी बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी उस वक्त स्टाफ रूम में कोई नहीं था सभी फल वितरण की तैयारी में थीं अचानक धुआ निकलने से विद्यालय में रह रही छात्राओं ने चिल्लाना व शोर मचाना शुरू किया। आग की लपटें देख विद्यालय के सारे स्टाफ  छात्राओ के साथ बाहर निकल गए और कुछ छात्राएं उपर अपने रूम में थीं आग की लपटें देख कर  रोना चिल्लाना शुरू की विद्यालय में आग लगी देख  बगल के  स्थानीय युवा विशाल मोदनवाल, सुनील मोदनवाल, अर्जुन व चंदन विश्वकर्मा  विद्यालय के  बाउंड्री वाल पार करके मौके वारदात पर पहुंचे अपनी जान की परवाह न करते हुए विद्यालय में रखे  सिलेंडर व कई सामान सहित सारे छात्राओं को बाहर निकालने में काफी मदद की  जिसको लेकर इन्हें शिक्षकों ने सराहना की है । सभी छात्राओं को सुरक्षित बगल के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाया गया छात्राएं आग को लेकर काफी डरी हुयीं थी। इस दौरान बी. आर. सी पर मौजूद  कई अध्यापक व लार  चौकी के दर्जनों पुलिस कर्मी भी पहुंच गए । लोगों ने बाल्टी पानी द्वारा आग को बुझाने लगे  और सारा सामान बाहर निकाला।  शोर सुनकर आस पास के लोग पहुंच गये डेढ़ घंटे की मुसक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया गया । मौके पर पहुच खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने घटना की जानकारी लेते हुए इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी सूचना पाते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने भी  पहुंच कर इस घटना की जानकारी ली। इस दौरान गोविंद मिश्रा, आफाक अहमद, अरविन्द कश्यप, धर्मेन्द्र सिंह,व कस्तूरबा के प्रभारी वार्डेन किरन यादव, पूनम यादव, प्रतीमा पटेल, अनुराधा चौहान, तनवीर फातिमा राकेश तिवारी आदि मौजूद थे।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
amitrekha2006

Recent Posts

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…

2 days ago

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी मे पीस रही जनता

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…

2 days ago

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…

2 days ago

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…

2 days ago