December 22, 2024

फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त समेत बाल अपचारी गिरफ्तार

Spread the love


अमिट रेखा भटनी देवरिया
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी साइबर सेल देवरिया व वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर कतरारी मोड़ के पास से एक बाल अपचारी के साथ एक व्यक्ति रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे पुत्र बालेन्द्र दूबे निवासी-बरीडीहा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी के पास एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS1300D 04 अदद आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की छाया प्रति व 1500रूपये तथा अभियुक्त रजत दूबे उपरोक्त के पास से एक बैग से एक अदद कैमरा कैनन EOS80D, 05 अदद आधार कार्ड व 2500रूपये बरामद किया गया। बरामद आधार कार्ड को देखने पर उनमें नाम पता व्यक्तियों के अलग-अलग हैं तथा फोटो एक जैसी लग रही है।जिसके संबन्ध में अभियुक्तों से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0ग्राम-कुसुम्हा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया, जिसकी दुकान पकड़ी बाजार में दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र के नाम से है के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड के आधार पर सामान व रूपये लोगों से ठगी कर लेकर फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक कैमरा हम लोगों द्वारा गौरव कुमार पाण्डेय पुत्र हरिवंश पाण्डेय निवासी-परसीया अहीर थाना कोतवाली जनपद देवरिया तथा दूसरा कैमरा सोनू गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता निवासी-मलकौली थाना-कोतवाली जनपद देवरिया से फर्जी आधार कार्ड देकर किराये पर लेते हुए फरार हो गये हैं। उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर पकड़ी बाजार स्थित दीपक इण्टरनेट जनसेवा केन्द्र से अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ दीप सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0ग्राम-कुसुम्हा थाना-मदनपुर जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया

48820cookie-checkफर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त समेत बाल अपचारी गिरफ्तार