AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

Spread the love

मामी चौराहे पर बाइक की ठोकर से व्यक्ति घायल

मुनीर आलम(राजन) स्वतन्त्र

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहा के मामी चौरहा पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार की ठोकर से एक बुजुर्ग घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार फुलमनहा के टोला अनुपपुर निवासी पुरुषोत्तम उम्र लगभग 50 वर्ष मामी चौराहे पर खड़े थे तभी फरेंदा की तरफ से तेजी से आ रहे बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गये जिसकी सूचना पर निवर्तमान प्रधान अमित पासवान और भाजपा नेता बबलू चौरसिया घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज ले गए और ठोकर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया।