बृजमनगंज: अनियंत्रित बाइक गिरने से एक की मौत दो घायल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
बृजमनगंज क्षेत्र के उपटनवा ताल के पास शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो कर गिर गए। जिसमे एक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। ग्राम सभा बेला निवासी ब्रह्मचारी पुत्र सुभाष अपने साथी नीरज और गोलू के साथ मोटरसाइकिल से महुआघाट गया था। वापस आते समय उपटनवा ताल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर गिर गई। जिस पर सवार नीरज की मौके पर मौत हो गई। जबकि ब्रह्मचारी व गोलू घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
442200cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत