अमिट रेखा -प्रशान्त यादव
देवरिया
देवरिया। आज दोपहर दो बजे सरोरा चौराहे पर मारुति में ट्रक ने बगल से टक्कर मार कर भाग रहा था जो कि वहाँ के स्थानीय लोगों के सूझ बूझ से ट्रक वाला ऊसर चौराहे के पहले पकड़ा गया। मारुति म् टक्कर लगने से अगला पहिया और आगे का हिस्सा गया।मारुति में एक महिला दो बच्चे और एक पुरूष एक ड्राइबर मौजूद थे। जिन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है वही ट्रक ड्राइबर वाले को पकड़ कर ट्रक मालिक को बुलाने की मांग कर रहे है या मारुति का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की मांग कर रहे है।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन