ट्रेन से कटकर युवक की मौत
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
रेलवे स्टेशन सिसवा के निकट माल गोदाम के पास बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 25वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के बुद्धवार को दिन में लगभग तीन बजे दो मालगाड़ी ट्रेन स्टेशन परिसर में खड़ी थी उसी समय एक युवक रेल लाइन को पार करने के लिए मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से होकर गुजरने लगा तभी उसी समय ट्रेन का सिगनल हो गया और ट्रेन चल दी ।इस दौरान युवक दो धड़ में कट गया जिसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान शाकिर अली पुत्र जुमराती ग्राम ढडौली थाना कोठीभार के रूप में हुई है
401300cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत