अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर-गोरखपुर सेन्ट्रल आई एम ए के निर्देश पर देश भर में सभी आई एम ए के द्वारा क्रमिक धरना का आयोजन किया जा रहा इसमें 1 फ़रवरी से 14 फ़रवरी के बीच सभी ब्रांच अपने अपने तारीख पर धरना प्रदर्शन करेंगे इसी क्रम में गोरखपुर आई एम ए की महिला बिंग की अध्यक्ष डाक्टर दीप्ति चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में होगा तथा 7 तारीख को गोरखपुर आई एम ए की जनरल वाडी के सदस्यों के द्वारा धरना आई एम ए अध्यक्ष डाक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया जाएगा इस धरने का मुख्य कारण सरकार का मिक्सोपैथी से संबंधित नीतियां हैं मिक्सो पैथी का अर्थ तमाम चिकित्सा विधियों को जैसे एलोपैथ आयुर्वेद यूनानी आदि को एक साथ मिलाकर पढ़ाने व इलाज कराने की उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान डाक्टर बी एन अग्रवाल ने कही आगे उन्होंने बताया कि हम भारतीय हैं एवं आयुर्वेद हमारी प्राचीनतम भारतीय पद्धति हैं हमें इस पर गर्व है हम सब आई एम ए के सदस्य इसका पूरा सम्मान करते हैं परन्तु किसी भी पेथी को किसी अन्य पैथि से मिक्स कर देने से उसकी अपनी पहचान समाप्त हो जाएगी अत सभी विधाओं का विकास अपने स्वतंत्र रूप से होना चाहिए न की एक दूसरे को मिलाकर चिकित्सा विज्ञान एक बड़ा विज्ञान है जिसको अर्जित करने में कम से कम 10 वर्ष लगते हैं इसके बाद भी केवल अपनी विषय का ही विशेषज्ञ हो पाता है आज के दौर में किसी न्यूरोलॉजिस्ट से किडनी का इलाज करने को बोलेंगे तो वह मना कर देगा इस लिए मेरी सरकार से आग्रह है कि भारत की पहचान आयुर्वेद एवं अन्य पद्धतियों को एलोपैथ से मिक्स न करे
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत