अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
कैम्पियरगंज सोनौली हाईवे कैंपियरगंज ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल यूपी56 यफ 5025 व छोटी पिकप यूपी 53 डीटी 9122 के आमने सामने के टक्कर से दो युवक सूरजभान उम्र 34 व दिलीप शर्मा उम्र 35 निवासी उदितपुर टोला पिपरौली थाना फरेंदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लगभग 8:00 बजे की है मौके पर थाना कैम्पियरगंज के दरोगा सर्वेश कुमार राय,सुरेश कुमार यादव व कस्बे के युवक विकास वर्मा,अरूण राजपूत, विशाल वर्मा,सोनू वर्मा के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डायल 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।।
More Stories
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन
कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी नगद राशि पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित