AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

रख-रखाव के अभाव में सफाई व्यवस्था ध्वस्त घुघलीःमहराजगंज

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

स्थानीय नगर पंचायत घुघली में सफाई व्यवस्था राम भरोसे है।सफाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है।नगर पंचायत घुघली में नाली की सफाई हो या रात और सुबह में झाड़ू लगाने का कार्य हो,नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा केवल कोरम पूरा किया जा रहा है।नगर में कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली रख रखाव के अभाव में बिल्कुल जर्जर हो गया है।जो कभी भी दुघर्टना का कारण बन सकता हैं। यहां तक की जो नाली सफाई करने वाली मशीन है बिना उपयोग किए हुए ही जर्जर हो गया है ।इन्ही सबको लेकर नगर पंचायत के सभासदो द्वारा भूख हड़ताल भी किया गया कि घुघली नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा लूट खसोट व भ्रष्टाचार किया गया है और सरकारी रुपयों का बंदरबाट किया गया है जिसकी जांच उन सभासदो के समछ हो लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नही हुई।