December 22, 2024

सर्विलांस टीम ने 50 खोए फोन बरामद कर मालिकों को किए सुपुर्द

Spread the love


आमेिट रेखा ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर हुसैन हरदोई
हरदोई: सर्विलांस टीम ने 50 खोए फोन किए बरामद, विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए 50 फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे, एसपी ने बरामद मोबाइलों की कीमत 6लाख 75हजार 404 रुपये बताई, एसपी अनुराग वत्स के निर्देशन में सर्विलांस टीम ने किया खुलासा, एसपी ने मोबिल मालिकों को खुद सुपुर्द किए मोबाइल, मोबाइल पाकर मालिकों ने पुलिस का जताया शुक्रिया, एसपी अनुराग वत्स ने बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को दी बधाई.

20740cookie-checkसर्विलांस टीम ने 50 खोए फोन बरामद कर मालिकों को किए सुपुर्द