इनामुल सिद्दीकी
अमिट रेखा देसही देवरिया
देसही देवरिया – क्षेत्र के हिन्दू मुसलमानो के आस्था के केंद्र सैयद बाबा के मजार पर सोमवार को सालाना उर्स आयोजित किया गया था जिसमे उम्मतियो का सैलाब उमड़ पड़ा था । मजार पर आए लोगो ने चादर चढ़ा कर दुआ मांगी ।बता दे कि हर साल से ज्यादा लोगो की भीड़ देखने को मिली ।गांव के कमेटी के लोगो ने रविवार से ही दूर दराज से आने वाले लोगो के लिए इंतेजाम करना शुरू कर दिया था ।सोमवार को सुबह 10 बजे से ही क्षेत्र के कोने- कोने से लोग आने लगे । मजार पर लगे मेले में आये हजारो लोगो ने अपनी -अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के लिए सिरनी(मिठाई) फ़ातेहा दी। उर्स में जुटी भीड़ ने हर साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया । महिला पुरुषो के अलावा बच्चो के भारी भरकम भीड़ को काबू में रखने के लिए कमेटी के लोगो को काफी दिक्कक्तो का सामना करना पड़ा । यहाँ तक कि लोगो के साथ -साथ पुलिस भी मुस्तैद रही ।इस दौरान ग्राम प्रधान सहित गांव के दिग्गज लोग -डॉ वीरेंद्र यादव , मजहर सिद्दीकी ,अलाउद्दीन सिद्दीकी, किताबुल सिद्दीकी, अकबर सिद्दकी, इमामुद्दीन सिद्दीकी , गुलशाद,व अरमान सिद्दीकी मौजूद रहे । और अच्छे से देख भाल की ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा