December 22, 2024

चोरों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के सामान बरामद

Spread the love

अमिट रेखा दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थ नगर एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवदास गौतम, उपनिरीक्षक अमित कुमार और उपनिरीक्षक रतीश चंचल ने हमराह पुलिस बल के साथ 29.12.2020 को समय 01.15 बजे रात्रि में धनौरा बुजुर्ग में मौलाना आज़ाद पब्लिक स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर चोरों के एक गिरोह को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एकत्रित होकर चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के उपकरण सहित चोरी के मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल और चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। यह गिरोह मैजिक वाहन और मोटरसायकिल का प्रयोग करके चोरी करता था और सुनसान घरों को निशाना बनाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की पुत्र अनीश निवासी ग्राम पहाडापुर थाना इटवा का चर्चित अपराधी है और इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सभी तीन अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग का पंजीकरण कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की पुत्र अनीश विनय कुमार विश्वकर्मा पुत्र शेषनाथ विश्वकर्मा
जुबेर उर्फ बब्बू पुत्र जैकी

19670cookie-checkचोरों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के सामान बरामद