मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर लक्ष्मी प्रतिमा पर बरसाए फूल
अमिट रेखा /गोल्डेन कुशवाहा/पडरौना,कुशीनगर
जनपद के कोतवाली पडरौना के सिधुआँ बाजार चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय के मौजूदगी मे जंगल बनबीरपुर गांव स्थित कटनवार ईदगांह के समीप गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर विसर्जन करने के लिए पंडाल में सजी लक्ष्मी प्रतिमा को ट्रैक्टर ट्राली पर ले जा रहे आयोंजको पर फूल बरसाए। साथ ही विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जा रहे लोगों को पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उन्हें जलपान कराकर उनका स्वागत किया। जंगल अमवा के पूर्व ग्राम प्रधान लारी साहब,जगंल बनवीरपुर के ग्राम प्रधान डॉक्टर महबूब आलम,मुमताज अहमद,जहीरुल हसन,नजीर सिद्दीकी,मुराद अली,सलाउद्दीन सिद्दीकी,रियाजुद्दीन अंसारी,अखलाक खान,अब्दुल सलाम अंसारी,तौकीर अहमद, अरमान सिद्दीकी,अनवर आलम, गुलाम वारिस,बाबुल अंसारी, रोजदिन अंसारी,आलम सिद्दीकी
आदि ने विसर्जन के लिए जंगल बनबीरपुर गांव से लक्ष्मी प्रतिमा ले जाते समय आयोजक से जुड़े अध्यक्ष राज कुशवाहा के साथ एक दुसरे को पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर आपसी भाईचारे सौहार्द की मिशाल पेश किया। आयोंजको में विवेक कुशवाहा,रामईश्वर यादव,मनीष यादव,धर्मेंद्र कुशवाहा,संजीव कुशवाहा,पप्पू कुशवाहा,बबलू प्रसाद,चंदन कुशवाहा प्रमोद प्रसाद,श्याम यादव,आकाश यादव,रौनक कुशवाहा,कुंदन कुशवाहा,सचिन कुमार,सत्येंद्र कुशवाहा,सनी यादव,विजय यादव,अरुण कुशवाहा,बिट्टू यादव,दिलीप यादव,अजय यादव,सचिनेंद्र कुशवाहा,प्रिंस यादव,संजय कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र