November 22, 2024

आंदोलन की रह पर सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन

Spread the love

 

आंदोलन की रह पर सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन

 

अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल

गोरखपुर। सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन उत्तर प्रदेश की वर्षों से लम्बित न्यायोचित मांगो पर विभाग एवं शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरोध मे जनपद, मण्डल एवं प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के लिए, लिए गए निर्णय के क्रम मे सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के मण्डल गोरखपुर के सदस्यों द्वारा अपने प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेशव्यापी आन्दोलन के प्रथम दिवस दिनांक 19 जुलाई 2024 को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन एवं मुख्य सचिव उ०प्र० शासन, लखनऊ को अपनी 12 सूत्रीय मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन दिया था। मण्डल के पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव, मण्डल अध्यक्ष एवं मेहताब अली, मण्डल सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि यदि शासन / विभाग द्वारा ड्राइंग संवर्ग की मांगो पर विचार कर सकारात्मक कार्यवाही नही की गयी तो पूरे प्रदेश मे एक साथ कार्य बहिष्कार कर दिया जायेगा। जिसके क्रम मे दिनांक 08 औदास्त 2024 को मण्डल स्तर से मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार एवं मुख्य सचिव उ०प्र० शासन को मांग पत्र सहित ज्ञापन दिया गया। मांगे पूरी न होने पर 23.08.2024 को प्रदेश के सभी ड्राइंग संवर्ग के सदस्य प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय पर एकत्रित होकर शान्तिपूर्ण धरना करेंगे

166560cookie-checkआंदोलन की रह पर सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसियेशन