अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
हरपुर बुदहट थानां के सोनबरसा चौकी क्षेत्र के एक गाव की लड़की ने गाव के बगल के दो शोहदों के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर थाने पर दी है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चले कि सोनबरसा चौकी क्षेत्र के एक गाव की युवती आज दोपहर 11 बजे अपनी माँ के पास खाना देने खेत जा रही थी कि बगल के गाव के दो लड़के बुरी नियत से युवती की बांह पकड़कर झाड़ियों में लेते गए जहा उससे छेड़छाड़ करने लगे लड़की की शोर मचाने पर शोहदों ने लड़की की थपड़ो से पिटाई करते हुए जातिसूचक शब्द की गालिया भी दिया, शोर सुनकर लड़की के गाव का ही ब्यक्ति मौके पर पहुंचा और लड़की को शोहदों से छुड़ाया ,लोगो की भीड़ इकट्ठा होते देख शोहदे भाग गया,युवती अपनी माँ और पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी यूवको के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।
इस सम्बंध में जब प्रशिक्षु सीओ/थानांध्यक्ष शिवनरायन बैस ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा