November 22, 2024

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर दिल्ली से मुजफ्फरपुर सिलीगुड़ी तक यात्री लग्जरी बसें फराटे भर रही है परिवहन विभाग मौन

Spread the love

 

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर दिल्ली से मुजफ्फरपुर सिलीगुड़ी तक यात्री लग्जरी बसें फराटे भर रही है परिवहन विभाग मौन

 

बिहार उत्तर प्रदेश सीमा कुशीनगर के रास्ते प्रवेश कर रही है प्रतिदिन लग्जरी बसें

 

तेज रफ्तार के कारण रास्ते पर हो रहे हैं गंभीर हादसे

 

अमिटरेखा-कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर।

कुशीनगर जनपद के बिहार सीमा मैं प्रतिदिन सैकड़ो लग्जरी बसें यात्रियों को मानक से ज्यादा भरकर दिल्ली हरियाणा बाईपास शाहदरा आदि स्थानों से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रास्ते प्रवेश कर रही हैं। लग्जरी बसों के तेज रफ्तार के कारण प्रतिदिन नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं सलेमगढ़ के पास बाबा धाम की यात्रा पर निकले फाजिलनगर के कुछ लोगों की चार पहिया वाहन से टकराते टकराते बच गयी जिससे गंभीर हादसा टल गया ऐसी बसों पर जिला परिवहन विभाग कोई प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा है यूपी सरकार का भी राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है बिहार से यूपी और यूपी से बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ो लग्जरी बसें का परिचलन जारी है सूत्रों की माने तो इन बसों के संचालन का जिम्मा बिहार बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर तैनात कुछ बिहार प्रांत के ठेकेदार लगे हुए हैं जो इन गाड़ियों को ओवरलोड की दशा में भी पार कराते देखे जाते हैं कभी कोई विवाद हो गया तो फौरन बिहार से ऐसे लोग उत्तर प्रदेश के अंदर जाकर बस ड्राइवर की सहायता में लगकर यात्रियों से मारपीट भी करने पर आमादा होते जा रहे हैं जिसका उदाहरण कांवरियों के गाड़ी से लग्जरी बस के टकराने से हुई विवाद में देखा गया एक तरफ देखा जाए तो यात्री परमिट के अलावा ओवरलोड यात्रियों को भरकर सबका जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं यात्री बसें ऐसे लग्जरी बसों की जांच पड़ताल सरकार या विभाग नहीं कर पाती है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जान जोखिम का खतरा बढ़

गया है।

165000cookie-checkराष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर दिल्ली से मुजफ्फरपुर सिलीगुड़ी तक यात्री लग्जरी बसें फराटे भर रही है परिवहन विभाग मौन