*आदेश के दो साल बाद भी नहीं बना मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर का सड़क*
*ठेकेदार के लपरवाही तथा पिडब्लुडी विभाग की ढीलापन को दरसा रहा है*
अमिट रेखा /आशुतोष पाण्डेय/लतवां चट्टी कुशीनगर प्रदेश सरकार द्वारा 2022 मे मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर के सड़क को चौडीकरण कराने के लिए पिडब्लुडी को आदेश जारी किया गया था लेकिन आदेश जारी होने के दो वर्षों बाद भी सड़क का न बनना विभाग की ढीलापन तथा सम्बंधित ठेकेदार की लापरवाही को साफ़ साफ़ प्रदर्शित कर रहा है बताते चले की मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर के सडक को 8 मीटर चौडीकरण कराने के लिए 2022 में सरकार द्वारा पिडब्लुडी विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई थी और विभाग द्वारा टेण्डर के माध्यम से ठेकेदार भी नामित कर दिया गया है। लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष से सड़क के चौडीकरण कराने के लिए मिट्टी गिराकर ही छोड़ दिया गया है जो आए दिन राहगीरों के ऊपर धुल उछाल रहा है, जीससे परेशान राहगीर इस रास्ते से यात्रा करने से डर रहे हैं यह सड़क उत्तर प्रदेश तथा बिहार को जोडने वाली बाईपास सड़क है एसे में आदेश के दो वर्ष बाद भी सड़क का न बनना एक ओर जहाँ ठेकेदार के लापरवाही को बता रहा है तो वही दूसरी ओर पिडब्लुडी विभाग के ढीलापन को भी प्रदर्शित कर रहा है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र