November 22, 2024

Spread the love

 

सी०आर०डी०पी०जी० कॉलेज में शोध आनंदशाला का हुआ आयोजन

 

अमिट रेखा/ राकेश तिवारी /प्रभारी गोरखपुर

चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज गोरखपुर और भारतीय शिक्षण मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में शोध आनंदशाला का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। शोध आनंदशाला में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ० जितेन्द्र कुमार मिश्र, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर ने कहा कि शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित एवं परिभाषित करता है। उन्होंने शोध पक्ष की रूपरेखा, उद्धरण, साक्ष्य, निष्कर्ष इत्यादि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

 

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती, भारत माता, और व्यास मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण से तथा ध्येय श्लोक, ध्येय वाक्य, और संगठन गीत के साथ हुआ। अतिथिगणों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि शोध जिज्ञासा मूल प्रवृत्ति की संतुष्टि करता है। शोध से व्यवहारिक समस्याओं का समाधान होता है।

 

कार्यक्रम का संचालन भारतीय शिक्षण मण्डल की समन्वयक महिला प्रकल्प डॉ० प्रीती त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह ने किया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मण्डल के युवा आयाम श्री अशोक कुमार शुक्ल,

 

कोष प्रमुख गोरखपुर शिक्षण मण्डल गोरक्षप्रांत, प्रान्त मंत्री डॉ० प्रदीप सिंह, सदस्य डॉ० इतेन्द्र धर दूबे, शोध समिति की समन्वयक डॉ० अपर्णा मिश्रा, आई०क्यु०ए०सी० की समन्वयक डॉ० रेखा श्रीवास्तव, शोध समिति के सदस्य श्रीमती स्वप्निल पाण्डेय, डॉ० ज्योत्सना त्रिपाठी, डॉ० सारिका जायसवाल, डॉ० आस्था प्रकाश, तथा महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण उपस्थि

त रहे।

163940cookie-check