छोटे कार्यकर्ताओं का हक मार लिए बड़े पदाधिकारी – चर्चा का बाजार अब तक गर्म
लोक सभा चुनाव में नाराज कार्यकर्ताओ ने नही किया मेहनत
अमिट रेखा पथरदेवा , देवरिया। लोक सभा चुनाव समाप्त हो गया। केंद्र में मोदी की सरकार बन गयी। जो भाजपा के मजबूत कार्यकर्ता थे उन्होंने दम लगाकर देवरिया लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के लिए दिन रात एक कर मेहनत किये। कुछ ने अपना निजी तेल पानी डीजल जलाया तो कुछ अपने घर के भोजन पर आश्रित रहकर मेहनत किये। जब भी देश और प्रदेश का चुनाव आता है पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित होकर उन्हें सुविधा प्रदान करती है। बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी , विधानसभा प्रभारी से लेकर अनेको छोटे छोटे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए उपहार के रूप में उन्हें खर्च पानी की कीमत अदा करती है। इस बार भी यह कीमत अदा की गई है परन्तु बड़े पदाधिकारियों ने हड़प लिया । छोटे कार्यकर्तायों को भनक भी नही लगने दिया है। जाने पहचाने कार्यकर्ताओ को डीजल पानी के नाम पर कुछ लागत का राशि देकर उनसे किनार हो गए । जो लागत प्रत्येक प्रभारी व कार्यकर्ताओं को जोड़ कर पार्टी के द्वारा भेजा गया था वह लागत उनके हाथ तक नही लग पाया। चुनावी मौहाल में भी यह चर्चा का बाजार गर्म था और आज चुनाव समाप्ति के बाद भी चर्चा का बाजार और गर्म हो गया है कि पार्टी ने सबके हक और राशि को भेजा था परन्तु कुछ बड़े पदाधिकारीओ ने इसे डकार लिया। उपर्युक्त चर्चा के मोताबिक़ यही कारण रहा कि नाराज कार्यकर्ता बीजेपी का घोषणा पत्र भी दरवाजे दरवाजे नही बाट सके।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र