थाना समाधान दिवस में आये 48 मामलों में से पांच का निस्तारण
अमिट रेखा अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर
खड्डा क्षेत्राधिकारी सन्दीप बर्मा और उपनिरीक्षक राकेश मौर्या ने शनिवार को नेबुआ नौरंगिया थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर आये हुवे सभी समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 48 मामले आए जिसमे पांच का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है।
इस दौरान खड्डा क्षेत्राधिकारी सन्दीप बर्मा ने कहा कि थाना समाधान दिवस का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है। अधिक से अधिक पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। पुलिस को आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। जिससे किसी का भी अहित न हो।
इस अवसर पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों सहित राजस्व निरीक्षक और अनेको हल्का के लेखपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र