November 22, 2024

आग लगने से हुई लाखों की क्षति

Spread the love

आग लगने से हुई लाखों की क्षति

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर

पडरौना तहसील क्षेत्र के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव लीलाधर छपरा गांव में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग के दौरान सिलेंडर भी फट गया।जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग में 70 वर्षीय महिला तथा होमगार्ड किशोर प्रसाद की मां बसंती झुलस गई।जिसका इलाज कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।आग लगने के बाद घण्टे भर हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल रहा।कुछ राहगीरों ने आग का रूप देखकर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य को गए।अगल बगल गांव के लोग भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए तथा आग बुझाने में सहयोग किया।आग लगने और सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रहा।आग से राजकुमार,संतोष,बिंदु,किशोर इन सबका घर जलकर राख हो गया।तथा हाईवे किनारे रखे गए गन्ने के पत्ते भी जल गए।

139380cookie-checkआग लगने से हुई लाखों की क्षति