November 22, 2024

नारायणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Spread the love

 

मौनी अमावस्या पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में मां नारायणी सामाजिक कुंभ के आखरी दिन साधु संतों को किया गया सम्मानित

अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर

मौनी अमावस्या के अवसर पर छितौनी बगहा रेल पुल स्थित नारायणी तट पर आयोजित तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ नारायणी पूजन, सहभोज तथा पनियहवा को धार्मिक व पर्यटन स्थल को विकसित करने के संकल्प के बाद कलश विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। कुंभ स्थल पर बड़ी संख्या श्रद्धालु व साधु -संत रात से ही पहुंचने लगे थे। सुभाष सुहाना जागरण टीम के भक्तों को अपने भजनो से मन मोह लिया। श्रद्धांलुओ ने सुबह लोगों स्नान दान किया। प्रशासनिक अधिकारी,यस डीआरएफ व भारी संख्या में पुलिस तैनात थी।
कुंभ के प्रस्ताव सत्र में पथलेश्वर नाथ के महंथ डा सतेंद्र गिरी ने कहाकि मां नारायणी सामाजिक कुंभ अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुक्त कंठ प्रशंसा करता है तथा आशा करता है कि भारत में सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए ऐसे ही कदम उठाते रहे जाएंगे। कुंभ संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने दूसरे प्रस्ताव में कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास जिस प्रकार कदम उठाया गया उसे संस्कृति विकास व पर्यटन को नई दिशा मिली है। यह कुंभ पनियहवा को धार्मिक व पर्यटन स्थल विकसित करने की मांग करता है।
इस अवसर पर अमोढ़ा महाराज गंज दुर्गा शंकर पूरी, हरिलाल दास,दशरथ गिरी श्रीपत नगर, केदार गिरी, नगीनदास बैराठी स्थान, शिवानंद देवियापुर,घनश्याम गोरखपुरी, जीतेन्द्र मिश्रा, हरेराम गुप्ता,रविन्द्र प्रसाद,वेदप्रकाश मिश्रा, विजय तुलस्यान, रामदेव कुशवाहा,फ़तेह बहादुर दुबे, सुनील यादव, प्रभाकर पाण्डेय, विकास सिंह, मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

133070cookie-checkनारायणी तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी