October 19, 2024

नगर पंचायत मे सूअरों का हमेशा लगा रहता है जामावडा

Spread the love

गन्दगी का अम्बार बना नगर पंचायत तमकुहीराज
गंदा पानी में सूअरों का हमेशा लगा रहता है जामावडा
अमिट रेखा रमाशंकर सिंह /कुशीनगर
जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार सफाई सुविधा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने मे लगी हुई है कि आमजनमानस को ठीक ढंग से सफाई सुविधा मुहैया हो सके लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग अपने करतब्यो को कहां तक निर्वहन करते हैं है यदि जानना हो तो कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत तमकुहीराज पहुंच कर देखा जा सकता है लेकिन देखा जाय तो नगर पंचायत तमकुहीराज मे पुरानी तमकुहीराज तहसील जो बीचो बीच बाजार गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जहां गंदा पानी में सूअरों का हमेशा जामावडा लगा रहता है जिससे ब्यापारियो एवं लोगों को आने जाने मे काफी परेशानी हो रही है ।नगर पंचायत मे जो नालिया बनी हुई है उससे पानी नहीं निकल पा रही है ।हर जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जहां सफाई नाम की कोई ब्यवस्था नही है जिससे संक्रामक रोग फैलने की प्रबल आशंका बनी हुई है ।बताते चलें कि नगर पंचायत तमकुहीराज मे सफाई कर्मियों की एक लम्बी फौज है फिर भी सफाई ब्यवस्था नही हो पा रही है ।सनद रहे कि सफाई के प्रति प्रदेश सरकार गम्भीर है लेकिन नगर पंचायत तमकुहीराज ठीक इसके उल्टा है ।नगर पंचायत तमकुहीराज मे हर जगह गंदगी ही गंदगी है जिससे नगर पंचायत तमकुहीराज पर सवालिया निशान उठने लगा है ।सरकार व्दारा सभी नगर पंचायतो का स्तर सुधारने के साथ साथ उनकी साफ सफाई का ख्याल रखने के लिए प्रदेश के सभी नगर पंचायतो मे साफ सफाई ब्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती की है लेकिन नगर पंचायत तमकुहीराज सफाई कर्मियों की तैनाती करने के बाद भी साफ सफाई ब्यवस्था नही सुधर रही है ।अब देखना यह है कि, नगर पंचायत तमकुहीराज की सफाई ब्यवस्था सुधर रही है कि नहीं ?

124760cookie-checkनगर पंचायत मे सूअरों का हमेशा लगा रहता है जामावडा