November 21, 2024

बहनों ने बांधी अपने अपने भाइयों की राखी

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

कुशीनगर-जनपद में परंपराओं के साथ हर ग्राम सभाओं नगरों के बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया और मिठाई खिलाकर भाइयों को आजीवन सुखी रहने के लिए आशीर्वाद दिया। तो वही भाइयों ने भी अपनी बहन की सुरक्षा सम्मान करने का प्रण लिया। दिनांक 12 अगस्त 2022 को सुबह 7:00 बजे से बहनों ने पारंपरिक तौर से राखी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया। जहां हर एक ग्राम सभा/नगरों की बहनों ने अपने-अपने
भाइयों की कलाई पर राखी बांध, रोली व चंदन का टीका लगा तथा मिठाई खिलाकर आजीवन सुखमय जीवन जीने का प्रार्थना किया और भाइयों ने बहनों का प्यार और आशीर्वाद लेकर अपने तरफ से बहनों की सुरक्षा का प्रण लिया। इसी कड़ी में कुशीनगर जिले के तहसील कप्तानगंज स्थित ग्राम जमुनी बरवा पोस्ट मुण्डेरा,मे बहन संस्कृति ने अपने भाई संस्कार प्रसन्नचित होकर अपने भाई के कलाई में राखी बांधा तथा रोली और चंदन का टीका लगाते हुए मिठाइयां खिलाई तथा भाइयों को सुख मय जीवन जीने का प्रार्थना करते हुए सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो कि प्रार्थना की।

124090cookie-checkबहनों ने बांधी अपने अपने भाइयों की राखी