कुचायकोट पुलिस ने 275 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को किया जप्त
कुचायकोट(गोपालगंज)कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम एक प्याज लदे ट्रकसे 275 कार्टन (5325 बोतल) अंग्रेजी शराब जब्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।जब्त की गई शराब उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लाई जा रही थी तथा इसे बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाना था। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम कुचायकोट थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में सोमवार की सुबह वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक प्याज लदे ट्रक को रोककर जब पुलिस ने उसकी सघन तलाशी की तो ट्रक में प्याज के नीचे छुपा के रखा 275 कार्टन( 5325 बोतल )अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के क्रम में पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर ट्रक के लाइनर का काम कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कुचायकोट थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने शराब बरामदगी से जुड़े फॉरवर्ड लिंकेज की जांच पड़ताल में पुलिस ने इस नेटवर्क मुख्य सरगना को मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मधबली गांव निवासी अशोक राय ,लाइनर इसी गांव के निवासी रत्नेश कुमार और ट्रक के मालिक महुआ निवासी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया ।जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि धर्मेंद्र कुमार ही अपने ट्रक से लखनऊ से शराब की खेप मंगा रहा था ।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र